गंगापार, अप्रैल 23 -- उतरांव थाना क्षेत्र के कटहरा गांव में युवक का शव गांव स्थित एक खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। युवक का शव खेत में मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची उतरांव पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के चलते परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बीते मंगलवार की शाम कटहरा गांव निवासी 19 वर्षीय शनि पुत्र राजीव का शव घर से कुछ दूरी पर खेत में पड़ा मिला। सोमवार को युवक के बड़े भाई ने किसी बात को लेकर डांट दिया था। भाई की डांट से क्षुब्ध वह बिना किसी को बताए घर से चला गया। परिजनों ने परिचितों व रिश्तेदारों और संभावित स्थानों पर खोजबीन की लेकिन शनि का पता नहीं चला। घटना की जानकारी होते ही पास पड़ोस के घरों के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। घटना की जानकारी मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को...