लखनऊ, जुलाई 9 -- लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र की वृंदावन पुलिस चौकी के पास सेक्टर-12 सड़क किनारे झाड़ियों में बुधवार की शाम 40 वर्षीय अज्ञात मजदूर का शव संदिग्ध हालात में मिला है। लोगों ने शव देख्रकर पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मौके पर जाकर मृतक के कपड़ों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसकी जेब से शराब की बोतल और बीड़ी, माचिस मिली है। शव की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। पता चला है कि मृतक मजदूर था और अधिकतर यहीं आसपास देखा जाता था। बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...