लखीमपुरखीरी, अप्रैल 30 -- लखीमपुर। थाना शारदानगर क्षेत्र के गांव चकई सुहेला निवासी बुजुर्ग का गांव के बाहर सड़क किनारे संदिग्ध हालात में शव पाया गया। थाना शारदानगर क्षेत्र के गांव चकई सुहेला निवासी 60 वर्षीय राम सेवक का सोमवार की रात करीब नौ बजे गांव के बाहर संदिग्ध हालात में शव पाया गया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि रामसेवक अपनी पत्नी की मौत के बाद से मानसिक तनाव से गुजर रहे थे। बताते हैं इनका इलाज भी चल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...