नोएडा, अक्टूबर 11 -- रबूपुरा। गांव फलैदा से एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पीड़िता के पति रामू ने रबूपुरा पुलिस को शिकायत दी। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी बिल्ला देवी की कुछ समय से मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उनका एक अस्पताल से इलाज चल रहा है। आठ अक्तूबर की सुबह वह संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। काफी तलाश करने के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं लग सका। तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...