फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 10 -- कायमगंज, संवाददाता नगर से सटे गांव सुभानपुर में गुरुवार को संदिग्ध हालात में एक विवाहिता ने कीटनाशक पदार्थ खा लिया। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने लोहिया रेफर कर दिया। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। ग्रामीणों के मुताबिक मृतका रुबीना (30) पत्नी शरीफ बंजारा की शादी करीब आठ वर्ष पहले हुई थी। उसके तीन बच्चे हैं, जिनमें छह वर्ष, चार वर्ष और 15 दिन का एक नवजात शामिल है। छह वर्षीय बच्चा अपने दादा-दादी के साथ जयपुर में रहता है। ग्रामीणों के अनुसार, तीन माह पहले रुबीना राजस्थान कोटा चली गई थी। पति के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने उसे पंद्रह दिन पहले वापस ससुराल पहुंचाया था। बताया गया कि दो तीन दिन पहले उसका पति जयपुर गया था और गुरु...