उन्नाव, नवम्बर 6 -- उन्नाव। बिहार थाना क्षेत्र के सुमेरपुर गांव की रहने वाली महिला की गुरुवार सुबह संदिग्ध हालात में तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। सुमेरपुर गांव की रहने वाली 30 वर्षीय प्रियंका पत्नी प्रताप कुमार की गुरूवार सुबह संदिग्ध हालात में तबियत बिगड गई। आनन फानन पति ने उसे जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचा। यहां ईएमओ डा. आशीष ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मामला संदिग्ध देख डाक्टर ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पत्नी की मौत से पति व अन्य परिजन रो रोकर बेहाल होते रहे। बिहार थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि मृतका प्रियंका का मायका बंगाल में है। उनके परिजन के आने पर ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...