रुद्रपुर, मई 2 -- रुद्रपुर। गुरुवार रात आंबेडकर पार्क से संदिग्ध हालात में एक महिला का शव बरामद हुआ। पुलिस ने मृतका की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात लोगों ने आंबेडकर पार्क में एक महिला को बेसुध पड़े देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस महिला को जिला चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चलेगा। पुलिस महिला की शिनाख्त के लिए आसपास के थाने-चौकियों से गुमशुदगी के मामले खंगाल रही है। मृतका की उम्र 50 वर्ष के आसपास बताई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...