कन्नौज, अप्रैल 1 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के कल्यानपुर गांव में उस समय चीखपुकार मच गई, जब एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलस गई। उसे इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया गया। कल्यानपुर गांव निवासी मुकेश की पत्नी प्रियंका (32) सोमवार की दोपहर अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलस गई। उसकी चीखपुकार सुन मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। आग की लपटों से घिरी महिला को देख लोगों के होश उड़ गए। किसी तरह आग को बुझाया जा सका। इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कालेज तिर्वा रेफर कर दिया। घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि खाना बनाते समय गैस सिलेंडर लीकेज हो जाने से आग लग गई, जिससे वह झुलस...