रुडकी, मई 8 -- कोतवाली की रायसी चौकी क्षेत्र में महाराजपुर कलां गांव निवासी 65 वर्षीय जगदीश 14 अप्रैल में परिवार के लोगों को कुछ बताए बिना घर से कहीं चले गए। परिजनों ने पहले अपने गांव में पूछताछ की कुछ पता नहीं चलने पर परिजनों ने परिचितों, रिश्तेदारों से भी संपर्क किया, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया। उनके बेटे सूरज ने कोतवाली में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस बुजुर्ग की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...