लखनऊ, दिसम्बर 20 -- लखनऊ। जानकीपुरम के सहारा स्टेट के अंदर तालाब के किनारे संदिग्ध हालात में 15 दिन पुराना शव लटका हुआ मिला है। शनिवार को राहगीर ने सूचना कंट्रोल रूम को दी। पुलिस ने शव को मोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। राहगीर से पुलिस को मामले की सूचना मिलने से पहले जानवर शव का दाहिना पांव खा चुके थे और शव का ढांचा मात्र बचा रह गया था। पुलिस ने प्राथमिक जांच में आत्महत्या का मामला पाया है। जानकीपुरम थानाधिकारी विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि मामले में श‌व की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...