गाज़ियाबाद, अप्रैल 20 -- मुरादनगर। जिला बंदायू के थाना जारिफनगर के गांव उस्मानपुर निवासी अनेक मुरादनगर में गांव भदौली स्थित एक ईंट-भट्ठे पर काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि शनिवार को उनकी नौ वर्षीय पुत्री संदिग्ध हालात में लापता हो गई। काफी तलाश करने के बाद भी वह नहीं मिली। पीड़ित पिता ने बताया कि बच्ची मानसिक रूप से कमजोर है। पुलिस का कहना है कि बच्ची की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...