लखनऊ, मई 14 -- आलमबाग इलाके में आरडीएसओ पुल के नीचे बुधवार सुबह 35 वर्षीय रघुवीर का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। उधर, जेल रोड पर राहुल उर्फ मोनू (32) का शव मिला। दोनों के परिवारीजन ने किसी भी आरोप से इंकार किया है। इंस्पेक्टर आलमबाग सुभाष चंद्र सरोज ने बताया कि रघुवीर के पास से मिले कागज से उसकी पहचान कर परिवारीजन को सूचना दी गई। इस पर पता चला कि वह उन्नाव जनपद के हसनगंज अवनपुर का रहने वाला है। उसके बड़े भाई भइयालाल ने पहचान की। उन्होंने बताया कि वह काशीराम कालोनी सरदौना में रहते हैं। भाई मंगलवार सुबह से लापता था। वह मानसिक मंदित था। काफी तलाश की गई पर कुछ पता नहीं चला। राहुल का शव जेल रोड पर पड़ा मिला। वह पारा का रहने वाला था। नशे का लती था और टीवी की बीमारी थी। आशंका है कि बीमारी के कारण ही उसकी मौत हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...