उरई, अक्टूबर 13 -- कुठौंद। कुठौंद के ततारपुर में तीन माह की मासूम की संदिग्ध हालात में मौत हो जाने से गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि आशा बहू द्वारा लगाए गए टीके के 24 घंटे बाद ही बच्ची की तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। कुठौंद थाना के ततारपुर के सुवेन्द्र सिंह उर्फ गब्बर की तीन माह की बेटी ईशा को दो दिन पहले शहजादेपुर में तैनात आशा बहू सरला ने टीकाकरण के दौरान चार इंजेक्शन एक साथ लगाए थे। परिजनों का कहना है कि इंजेक्शन लगने के बाद से ही बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी। पहले हल्का बुखार आना शुरू हुआ, लेकिन धीरे-धीरे हालत गंभीर होती चली गई। परिवार के लोग उसे सरकारी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मासूम की मौत के बाद परिजनों ने आशा बहू पर गंभीर आरोप लगाते हुए लापरवाही का मामला उठाया। उनका कहना है ...