गाज़ियाबाद, जून 13 -- लोनी, संवाददाता। अंकुर विहार थाना क्षेत्र के अंबा चौक पर रोड किनारे गुरुवार शाम संदिग्ध हालात में चाय की दुकान लगाने वाले बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की बेटियों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। डीएलएफ अंकुर विहार में अंबा चौक के पास रोड किनारे 65 वर्षीय महेंद्र कुमार की चाय की दुकान चलाते थे। वह दुकान पर ही रहते थे। लोगों ने गुरुवार शाम करीब पांच बजे पुलिस को रोड किनारे उनकी मौत होने की सूचना दी। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारण स्पष्ट होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...