हरदोई, अप्रैल 28 -- बिलग्राम। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के गांव बैफरिया में संदिग्ध हालात में युवक घर के अंदर मरा हुआ पाया गया। परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। जानकारी देते हुए रामपाल ने बताया कि उनका भाई राबेन्द्र का शव घर के अंदर चारपाई पर पाया गया। गांव के लोगों ने परिवार के लोगों को बताया। मामला संदिग्ध होने पर कोतवाली को सूचना दी गई। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है, बिसरा सुरक्षित किया गया है। प्रकरण की जांच की जाएगी, जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...