लखनऊ, अप्रैल 10 -- बुद्धेश्वर इलाके में गुरुवार को संदिग्ध हालात में एचसीएल कर्मी सुनील (26) की मौत हो गई। बुद्धेवर मंदिर के पास बंशी लाल यादव परिवार के साथ रहते हैं। पिता बंशीलाल के मुताबिक सुनील (26) एचसीएल कंपनी में नौकरी करता था। गुरुवार सुबह करीब सात बजे वह छत पर टहलने गया था। काफी देर बाद भी नीचे न आने पर उसे देखने गए तो सुनील छत पर रखे गमले के पास बेसुध हालत में पड़ा था। उसे उलटी भी हुई थी। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुनील अविवाहित था। परिवार में एक भाई और बहन हैं। इंस्पेक्टर पारा के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...