सहारनपुर, नवम्बर 17 -- संदिग्ध अवस्था में आग लग जाने के कारण कमरे के अंदर रखा हजारों रुपये का सामान जल गया। पास ही खड़ा ट्रैक्टर भी जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती निवासी हाजी शराफत राव आम के बाग की ठेकेदारी करते हैं। नई बस्ती में शराफत ने चारदीवारी को घेरकर उसके अंदर एक कमरा बना रखा है। कमरे को सीमेंट की चादर से छाप दिया गया है। जब वह सुबह घेर में पहुंचे तो सभी सामान जला हुआ था। मकान में रखें सात सौ प्लास्टिक के करेट, दस तिरपाल, छः सौ कार्टन एवं ट्रैक्टर सहित सभी सामान जला हुआ था। कमरे की छत भी आग लग जाने के कारण नीचे गिर पड़ी। हाजी शराफत ने बताया 3 लाख के करीब समान जलकर राख हो गया। शराफत ने पुलिस को सूचित किया तो पुलिस मौके पर पहुंची जांच पड़ताल में जुट गई।

हिंदी हिन्दुस्त...