रुद्रपुर, सितम्बर 24 -- रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र के रविन्द्रनगर आवास विकास में बुधवार शाम एक अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक, डायल 112 पर सूचना मिली कि 70 वर्षीय जसवीर सिंह पुत्र स्व. नेकराम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। परिजनों से पूछताछ में सामने आया कि जसवीर सिंह ने अपने कमरे में गमछे की मदद से फांसी लगा ली थी। थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...