रुद्रपुर, अप्रैल 10 -- रुद्रपुर। एक युवक अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने बेहोशी की हालत में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक, तीनपानी डैम, ट्रांजिट कैंप के पास गुरुवार सुबह अंग्रेजी शराब की दुकान के पास करीब 45 वर्षीय एक युवक बेहोशी की हालत में मिला। इस पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने 108 एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है। थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...