फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 28 -- फर्रुखाबाद। संदिग्ध हालातों में एक ग्रामीण की मौत हो गयी। हरदोई जिले के गुरगुजा गांव निवासी शंकर उर्फ तुलसीराम बालाजीपुरम मोहल्ले में रहकर ट्रैक्टर चलाने का काम करते थे। सुबह को उनकी घर में हालत बिगड़ी तो दामाद संतोष उन्हें इलाज के लिए लोहिया अस्पताल लेकर गये जहां डॉक्टर ने देखा और मृत घोषित कर दिया। इसको लेकर कादरीगेट थाना पुलिस को जानकारी दी गयी। पुलिस ने जांच पड़ताल की। उसके घर वालों को भी जानकारी दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...