रुडकी, नवम्बर 17 -- थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक अधेड़ की रविवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की स्थित सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि ग्राम लौदी वाला निवासी 58 वर्षीय पलटू की रविवार रात्रि संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की स्थित सिविल अस्पताल में ले जाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारण का पता चल सकेगा। दूसरी ओर इकबालपुर में भी रविवार रात्रि एक करीब 70 वर्षीय व्यक्ति का शव सड़क किनारे पड़ा पाया गया। पुलिस का कहना है कि मृतक व्यक्ति की शिनाख्त का प्रयास किया गया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई है। इस शव को भी सिविल अस्पताल की मोर्चरी...