हापुड़, मार्च 19 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छिद्दापुरी निवासी युवक संदिग्ध हालत में लापता हो गया। पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर देकर पुत्र को बरामद करने की गुहार लगाई हैं। मोहल्ला छिद्दापुरी निवासी गजेंद्र सिंह ने बताया कि उनका पुत्र मोहित तोमर 14 मार्च को घर से नोएडा अपने ऑफिस जाने की बात कह कर चला गया था। देर रात तक पुत्र घर वापस नहीं आया था। जिसको आस पड़ोस समेत अन्य रिश्तेदारों के यहां ढूंढ़ने का प्रयास किया था, लेकिन पुत्र मोहित का कुछ सुराग नहीं लगा था। जिसके बाद परेशान होकर पुलिस को तहरीर दी हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर युवक को ढूंढ़ने का प्रयास किया जा रहा हैं। जल्द ही युवक को ढूंढ़ कर परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...