फतेहपुर, नवम्बर 8 -- औंग। थाना क्षेत्र के परसदेपुर गांव में 30 वर्षीय अखिलेश उर्फ सोनू की संदिग्ध परिस्थितियों में हालत बिगड़ गई। परिजन उसे कानपुर के प्राइवेट नर्सिंग होम ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पिता कृष्णकांत तिवारी ने बताया कि बेटा अलग रहता था और दो साल पहले शादी कर चुका था। गुरुवार को वह पत्नी के साथ घर आया था और उसी दौरान उसकी तबियत अचानक बिगड़ी। पिता ने आशंका जताई है कि मामला संदिग्ध हो सकता है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...