कौशाम्बी, अगस्त 10 -- सैनी थाना क्षेत्र के केसरिया गोरियों निवासी 35 वर्षीय बीजू पुत्र गुनई की रविवार सुबह संदिग्ध दशा में मौत हो गई। बड़े भाई तीरथ ने बताया कि वह शराब का लती था। शनिवार को शराब पीकर घर आया और सो गया। आधी रात को उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। रविवार सुबह उसे इलाज के लिए सैनी स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की तस्दीक होते ही परिजन बिलख पड़े। सीओ सिराथू सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...