लखीमपुरखीरी, जुलाई 21 -- थाना हैदराबाद के गांव तेजापुर निवासी एक बुजुर्ग का शव संदिग्ध अवस्था मे खंदनी गांव के पास सड़क पर मिला। पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। थाना हैदराबाद के गांव खंदनी के पास एक लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली। थाना प्रभारी सुनील मलिक अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर शिनाख्त करवाई। बड़ी मुश्किल से उसकी शिनाख्त थाना हैदराबाद के गांव तेजापुर निवासी 60 वर्षीय अयोध्या प्रसाद के रूप मे हुई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...