सीतामढ़ी, अप्रैल 23 -- मेजरगंज। थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव बेलवा पररी बांध से एक युवक का शव सोमवार की देर शाम पुलिस ने बरामद किया। थानाध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि बांध पर सड़क के किनारे हैंडीकैप रिक्शा पर युवक का शव पड़ा मिला। मृतक के दावेदार परिजन अथवा शव की शिनाख्त करने वाला कोई अन्य भी घटनास्थल या पुलिस के समीप नहीं पहुंच पाया है। इससे मौत के कारणों का भी पता नहीं चल सका है। इसलिए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। स्थानीय कुछ लोगों का अनुमान है कि मृतक सुप्पी थाना क्षेत्र के मनिआरी गांव का रहने वाला है। बहरहाल पुलिस मृतक के परिजनों का पता लग रही है। परिजन की प्रतीक्षा में शव को पोस्टमार्टम रूम में ही रखे जाने की जानकारी थाना से मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...