सीतामढ़ी, जनवरी 15 -- शिवहर। जिले के तरियानी थाने के मौलागंज गांव में विवाहित महिला रौनक खातून की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका मौलागंज गांव निवासी मोहम्मद जबीर की पत्नी थी। घटना की सूचना मिलते ही तरियानी थानाध्यक्ष विनय प्रसाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तरियानी थानाध्यक्ष विनय प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। कथित रूप से पारिवारिक विवाद में फंदा लगाकर आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। मामले की जांच की जा रही है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इधर इस मामले में मृतका के भाई ने दहेज को लेकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराय...