सीतापुर, सितम्बर 8 -- अकबरपुर। क्षेत्र के एक गांव के बाहर वीर बाबा स्थान पर गांव का ही एक युवक घायलावस्था में मिला। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से घायल युवक को सीएचसी परसेंडी भेजा गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। कोतवाली तालगांव इलाके के टकेली गांव निवासी दिनेश पुत्र चंद्रिका उम्र 35 वर्ष गांव के बाहर करश्यौरा जाने बाले मार्ग पर स्थित जिंद बाबा स्थान के पास हालत नाजुक में पड़ा हुआ देखा गया। ग्रामीणों ने बताया युवक बाहर मजदूरी करता था। तीन-चार दिन पूर्व ही गांव को आया था गांव में उसकी भाभी रहती हैं। माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका है घर में और कोई नहीं है। कोतवाली प्रभारी दीपक कुमार राय का कहना है जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है अभी तक कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला है ना ही कोई आरोप है।

हिंदी हिन्दुस्ता...