हापुड़, मई 19 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव गालंद निवासी किशोर संदिग्ध हालत में लापता हो गया। अनहोनि की आशंका जताकर परिवार ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। गांव गालंद निवासी शारदा ने बताया कि उसका 14 वर्षीय पुत्र अनमोल शनिवार की रात को लघुशंका करने के लिए घर से बाहर चला गया था। काफी देर बाद भी पुत्र के घर वापस नहीं आने पर उसको आस पड़ोस में काफी ढूंढ़ने का प्रयास किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि किशोर को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...