हापुड़, जनवरी 9 -- पिलखुवा संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कस्तला कास्माबाद से एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पीड़ित पिता ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि उसकी पुत्री को एक युवक बहला फुसलाकर ले गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्राम कस्तला कास्माबाद निवासी बालकिशन ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि उसकी पुत्र कक्षा 11 की छात्रा है। 6 जनवरी को उसकी पुत्री बिना किसी को बताए घर से चली गई। उसके मिलने के संभावित स्थानों पर तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा। जानकारी करने पर पता चला कि पुत्री के स्कूल में पढ़ने वाले रंजीत उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर ले गया। थाना प्रभारी निरीक्षक श्योपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...