सुल्तानपुर, सितम्बर 24 -- चांदा, संवाददाता। बुधवार को दोपहर बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा में इलाज के लिए ले आये एक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान सूरज निषाद पुत्र खदेरन निवासी बैतीकला थाना चांदा के रूप में हुई । चार दिन पूर्व कुछ दबंगो द्वारा सूरज निषाद को मारा पीटा गया था। जिसकी बाद में ग्रामीणों द्वारा पंचायत करके सूरज निषाद का इलाज करवा दिया था। सूरज का दाहिना हाथ भी टूट गया था। जिस पर प्लास्टर लगा हुआ था। मंगलवार को वे प्राइवेट हॉस्पिटल से इलाज करवा के घर लौटे थे। बुधवार को दोपहर बाद अचानक तबियत ज्यादा बिगड़ गयी। इसके बाद डायल 102 की मदद से सूरज निषाद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा भर्ती कराया गया। वहां पर चिकित्सकों ने सूरज निषाद को मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को बिना किसी को सूचना...