मोतिहारी, जुलाई 22 -- पकड़ीदयाल ,निसं। पुलिस ने एक महिला का शव संदिग्ध स्थिति में उसके घर से बरामद किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। शव की पहचान थरबिटिया पंचायत के मझौलिया गांव के वार्ड नं ग्यारह निवासी प्रभाकर प्रसाद के पत्नी नीतू कुमारी(20) है। मृतका का मायके मधुबन के नयका टोला है। महिला की छह महीने पहले शादी हुई थी। मृतका के माता-पिता ने आरोप लगाया कि शाम के समय नशा कर घर आता था और मारपीट करता था। जिसको लेकर मृतका नीतू कुमारी ने अपने माता-पिता को कई बार शिकायत की थी। वहीं थाना अध्यक्ष अशोक शाह ने बताया है कि महिला का शव उसके घर से ही बरामद हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है। अभी तक थाने में आवेदन नहीं मिला है। पुलिस शव लेने पहुंची तो सभी घर छोड़ कर फरार थे । पुलिस छापेमारी कर रही है।अभी तक क...