महाराजगंज, जुलाई 21 -- फरेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। फरेंदा कोतवाली के ग्राम मथुरानगर टोला नाथनगर निवासी एक किशोर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। उसकी हालत खराब होने पर फरेंदा सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। नाथनगर में किशन (17) पुत्र राम गुलाब की हालत बिगड़ने पर परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे थे। परिजनों का कहना है कि किशन शनिवार को मोटरसाइकिल से घर से निकला हुआ था। छतरी चौराहे बाईपास के पास से फोन किया कि उसकी तबीयत बहुत खराब है वह घर पर नहीं आ सकता। सूचना पर छतरी चौराहे के पास लोग पहुंचे और उसको तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा ले गए। यहां से उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बची। हादसे के बाद उसके माता-पिता व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल ह...