बगहा, जुलाई 19 -- बैरिया। एक ओर जहां किसानों को मशक्कत के बाद खेतों में डालने के लिए यूरिया मिल पा रही है। वहीं दूसरी तरफ यूरिया की कालाबाजारी करने वाले सिंडिकेट बेखौफ हो गये हैं। दूसरी ओर इसपर प्रशासन ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी कालाबाजारी के लिए जा रही एक पिकअप यूरिया को श्रीनगर पुजहा की पुलिस ने जब्त कर लिया है। यूरिया के लिए विभिन्न आवंटित दुकानों पर सुबह से लेकर शाम तक किसान चक्कर लगा रहे हैं। उन्हें क एक बोरी यूरिया तक नसीब नहीं हो रही है। एक पिकअप यूरिया कालाबाजारी के लिए लाया जा रहा था। तभी श्रीनगर थाना की पुलिस की गश्ती टीम ने पुजहा गद्दियानी से गुरुवार के देर रात्रि में यूरिया लदा एक पिकअप को जब्त कर लिया है। इस मामले मे बीएओ विजय दास ने बताया कि पुलिस के द्वारा पिकअप से भरा हुआ यूरिया पकड़ने की सूचना मिला है। यह जाहिद खाद ...