शामली, नवम्बर 28 -- थाना भवन पुलिस ने एक संदिग्ध युवक से स्मैक बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर संगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। थाना भवन थाना पुलिस के अनुसार उपनिरीक्षक दीपचन्द पुलिस टीम संदीप कुमार, रोहित कुमार के साथ देर शाम गस्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम गांव गोंसगढ़ मसावी मार्ग पर पहुंची जहां पर एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने दबोच लिया। युवक की तलाशी में 26.90 ग्राम स्मैक पुलिस ने बरामद किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अंसार पुत्र अल्लादीन हसनपुर लुहारी थाना थानाभवन बताया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर संगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...