रुद्रपुर, नवम्बर 23 -- किच्छा। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 32 बोर के देसी तमंचे और 10 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शनिवार देर रात करीब एक बजे उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ रुद्रपुर रोड स्थित इंट्रार्क फैक्ट्री के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर वापस मुड़ने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से 32 बोर का देसी तमंचा और 10 कारतूस मिले। आरोपी ने अपना नाम राजकुमार पुत्र हंसराज निवासी गीतांजलि विहार कॉलोनी किच्छा बताया। पूछताछ में बताया कि वह व्यापार करता है और सुरक्षा के लिए तमंचा रखता है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...