देहरादून, जनवरी 31 -- गोपेश्वर। चमोली जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए आकस्मिक वाहन चेकिंग अभियान चलाया। शनिवार सुबह जनपद पुलिस ने समस्त थाना क्षेत्रों में गठित पुलिस टीमों ने बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सहित जनपद के अन्य राष्ट्रीय राजमार्गों, लिंक सड़क मार्गों के साथ संवेदनशील स्थानों व अन्तर्जनपदीय बैरियरों में बैरिकेडिंग कर सघन चेकिंग की। चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों, मादक पदार्थों की तस्करी, हथियारों, प्रतिबंधित वस्तुओं व अन्य आपराधिक गतिविधियों पर विशेष नजर रखते हुए गहन तलाशी की। अभियान के दौरान वाहन चालकों के दस्तावेजों की जांच की गई। जनता से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने की अपील की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...