हापुड़, अगस्त 2 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में कुचेसर चौपला स्थित स्याना रोड पर संदिग्ध चोर समझकर भीड़ ने एक युवक के साथ सरेआम जमकर बेरहमी से मारपीट कर दी। सूचना मिलने पर आनन फानन में मौके पर पहुंची डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक को भीड़ से बचाया और उसे थाने लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। शनिवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एक युवक को संदिग्ध चोर समझकर कुछ लोगों ने पकड़ लिया । संदिग्ध को पकडने की सूचना पर सैंकड़ों की संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। भीड़ में शामिल कुछ लोगों के हाथों में लाठी और डंडे भी दिखाई पड़ रहे थे। भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने युवक की जमकर धुनाई कर दी। पुलिस पहुंचने के बाद भी लोगों ने उसकी पिटाई की। कुछ देर बाद पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझाकर किसी तरह युवक को भीड़...