रुडकी, जुलाई 27 -- संदिग्ध बुखार से एक किशोर की उपचार के दौरान मौत हो गई है। किशोर पिछले पांच 5 दिन से बुखार से पीडित लगातार उसका उपचार कराया जा रहा था। हालत बिगड़ने पर रविवार सुबह किशोर को उपचार के लिए रुड़की के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। जौरासी निवासी यूनुस के 15 वर्षीय पुत्र को पांच दिन पहले बुखार आना शुरू हुआ था। परिजन गांव में एक डॉक्टर से किशोर का उपचार करा रहे थे। रविवार सुबह किशोर की हालत ज्यादा खराब होने पर परिजन उसे रुड़की के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने किशोर को मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...