सीतापुर, अगस्त 29 -- अटरिया। इलाके के नऊआखेड़ा व नटपुरवा में इन दिनों वायरल फीवर से कई लोग बीमार हैं। नटपुरवा गांव में आदित्य, रिंकी, राधिका, कारिश्मा, आनंद, अमर व नऊआखेड़ा में असद, वसीम, सायमा, शमा सहित अन्य लोग बीमार हैं। सिधौली सीएचसी अधीक्षक डॉ आनन्द सिंह भदौरिया ने बताया कि टीम भेजकर जांच करवाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...