मुजफ्फर नगर, अप्रैल 17 -- मीरापुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया। गुरुवार को पुलिस बीआईटी पुलिस चौकी पर चैकिंग कर रही थी। चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक सवार दो युवकों को चैकिंग के लिए रोका और बाइक के कागज चैक किए तो युवक संदिग्ध दिखाई पड़े।जिस पर पुलिस ने युवकों से बाइक के बारे में पूछताछ की तो कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाएं।पूछताछ में युवकों ने अपने नाम बिजनौर की कोतवाली निवासी शिवम् पुत्र कोमल सिंह व प्रदीप पुत्र गंगा राम बताया । पुलिस ने बाइक को संदिग्ध मानते हुए दोनों का चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...