श्रावस्ती, अप्रैल 29 -- श्रावस्ती, संवाददाता। 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा की ओर से सिरसिया की पंचायत भवन लालपुर कुशमहवा में ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में लोगों से अपील की गई कि क्षेत्र में संदिग्ध लोगों पर नजर रखें और जानकारी देते रहें। ग्राम पंचायत भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता सहायक कमांडेंट अमित शर्मा ने की। उन्होंने ग्रामीणों का स्वागत करते हुए सभी से उनके विचारों, सुझाव व समस्याओं को सुना। जिसे सुनने के बाद सहायक कमांडेंट ने सभी की समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। अमित शर्मा ने ग्रामीणों को बताया कि भारत-नेपाल सीमा खुली होने के कारण असामाजिक तत्व गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसे रोकने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है। नेपाल सीमा पर कोई भी राष्ट्रविरोधी एवं अवैध गतिविधि या तीसरे देश के नागरिक ...