जौनपुर, नवम्बर 12 -- जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के देवकली गांव के समीप मंगलवार की दोपहर एक कमरे में 30 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थित में शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि मंगलवार को सुबह पुलिस टीम को सूचना मिली कि देवकली गांव के समीप एक कमरे में 30 वर्षीय युवक का शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव की पहचान प्रिंस मौर्य निवासी ग्राम सुरवां थाना बड़ागांव जनपद वाराणसी के रूप में करायी। आसपास के लोगों ने बताया कि वह सब्जी का कारोबार करता था। सोमवार शाम तक सब कुछ ठीक था। मंगलवार सुबह मृत्यु होने की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...