देवघर, नवम्बर 24 -- देवघर प्रतिनिधि सीमावर्ती राज्य बिहार के बांका जिला अंतर्गत कटोरिया निवासी एक व्यक्ति ने 67 वर्षीय वृद्ध गणेश मांझी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती किया लेकिन थोड़ी देर बाद मौत हो गई। डॉक्टर के अनुसार व्यक्ति की मौत संदिग्ध अवस्था में होने के कारण घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले के बारे में जानकारी ली। वृद्ध के परिजनों ने पुलिस को आवेदन देकर पोस्टमार्टम नहीं करने की बात कह अंतिम संस्कार के लिए शव लेकर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...