देवरिया, जून 15 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के न्यू कालोनी की रहने वाली एक युवती की शुक्रवार की रात अचानक हालत बिगड़ गई। उपचार के लिए युवती को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। युवती की मां ने बाइक सवार दो युवकों पर जहरीला पदार्थ पिलाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। शहर के ईंट भट्ठा संघ के समीप युवती को रोक कर बातचीत करने का सीसी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होने की बात कह रही है। शहर के न्यू कालोनी की रहने वाली युवती शहर के ही एक डाक्टर के यहां काम करती थी। शुक्रवार की रात को जब वह घर लौटी तो उसकी तबीयत खराब हो गई और उसे उल्टी होने लगी। परिजन उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे और उसे भर्ती कराया, जहां उपचार के द...