देवघर, नवम्बर 12 -- देवघर, प्रतिनिधि सदर अस्पताल में सोमवार रात संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक की मौत हो गई। मृतक 29 वर्षीय भोला कुमार बिहार के जमुई जिलांतर्गत सिमुलतल्ला थाना क्षेत्र के कोना डाबर गांव निवासी था। घटना की जानकारी उसके पिता भगवान महतो ने पुलिस को दी। पिता के अनुसार, सोमवार रात अचानक भोला की तबीयत बिगड़ गई। परिवारवालों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर पहुंचाया। ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने हालत का आकलन कर प्राथमिक उपचार शुरू किया और वार्ड में भर्ती कर लिया। हालांकि, कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। बैद्यनाथधाम ओपी पुलिस ने शव का पंचनामा कर आवश्यक औपचारिकताओं के बाद पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे क...