वाराणसी, नवम्बर 16 -- सेवापुरी (वाराणसी), संवाद। कपसेठी थाना क्षेत्र के दिलावलपुर गांव में शनिवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत से रविवार सुबह हंगामा मच गया। ससुराल पक्ष बिना पुलिस और मायके वालों को सूचना दिए अंत्येष्टि की तैयारी कर रहा था। तभी किसी के बताने पर पहुंचे मायके पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाया, जिस पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों के अनुसार रंजीत राजभर की 22 वर्षीय पत्नी रीना राजभर ने देर रात पंखे की कुंडी से साड़ी के सहारे फांसी लगा ली थी। परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वे शव लेकर घर पहुंचे और सुबह चुपचाप अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए। इसी दौरान मायके पक्ष के लोगों को सूचना मिली त...