मोतिहारी, नवम्बर 24 -- हरसिद्धि । हरसिद्धि अरेराज पथ में चन्द्रहिया चौक के समीप पुलिस ने रविवार की मध्य रात्रि में संदिग्ध स्थिति में दो युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक यादवपुर पंचायत के दुघही मलाही टोला के लोचन सहनी का पुत्र रंजीत सहनी व चंद्रहीया गांव का जुनैद अंसारी हैं। पुष्टि करते हुए थाना अध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि गश्ती दल के द्वारा एक बजे रात्रि में चंद्रहीया चौक के समीप संदिग्ध हालत में दो युवकों को देखा गया। पुलिस की गाड़ी देख भागने लगा जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया। पूछताछ के बाद धारा 128 के तहत कार्रवाई करते हुए अरेराज न्यायालय में समर्पित किया गया । उन्होंने बताया कि दोनों युवक एक साथ चौक के बगल में सड़क के किनारे इधर-उधर घूम रहे थे ,जिस पर गश्ती दल की नजर पड़ी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...