रुडकी, अक्टूबर 13 -- ग्राम भक्तोंवाली निवासी छोटी ने सोमवार को थाने में तहरीर देकर अपने 10 वर्षीय बेटे उजैफ अहमद की गुमशुदगी दर्ज कराई है। महिला ने तहरीर में बताया कि उनका बच्चा नौ अक्तूबर की सुबह घर से बिना बताए कहीं चला गया। इसके बाद उन्होंने सभी रिश्तेदारों और आसपास संभावित स्थानों पर बालक की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। थाना प्रभारी अजय शाह ने बताया कि बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। पुलिस बच्चे की तलाश में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...