हापुड़, दिसम्बर 26 -- क्षेत्र के गांव दरियापुर से कालेज के लिए गया छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिवार के लोगों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव निवासी रुप चंद ने बताया कि उनका बेटा हापुड़ के एक कालेज में पढ़ाई करता है। दो दिन पूर्व उनका बेटा घर से कालेज पढ़ने के लिए कहा गया था। देर शाम तक जब वह घर वापस नहीं आया तो परिवार के लोगों को चिंता हुई। परिवार के लोगों ने उनको काफी तलाश किया, लेकिन उनके बेटे का कोई सुराग नहीं लग सका है। पीड़ित पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...